सर्व समाज कोंडागांव के द्वारा कोविड-19 का जागरूकता रैली निकाली
रितेश पटेल
कोंडागांव:- सर्व समाज जिला कोंडागांव के द्वारा आज दिनांक 4/4/2021 दिन रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना कोविड-19 के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक बाइक रैली निकाली गई ।
रैली कोंडागांव शहर के एनसीसी ग्राउंड से निकलकर शहर के सारे मुख्य मार्ग से होते हुए कोंडागांव के बस स्टैंड में रुकी और बस स्टैंड में सारे व्यापारियों दुकानदारों तथा राहगीरों को तथा यात्रियों को सर्व समाज के सदस्यों द्वारा प्रचार वाहन तथा लाउडस्पीकर से कोरोना के रोकथाम के उपाय तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी गई ताकि लोग खुद को और अपने परिवार को इस महामारी से सुरक्षित रख सके।
जिसकी नेतृत्व सर्व समाज कोंडागांव के जिला अध्यक्ष धंसराज टंडन के द्वारा किया गया एवं सीआर कोर्राम संरक्षक, डीएस साहू जिला संरक्षक ,जिला प्रवक्ता नीलकंठ शार्दुल, जिला सचिव शीतल कोर्राम, जिला कोषाध्यक्ष आई सी निषाद, जिला संगठन मंत्री बसंत साहू ,मुख्य सलाहकार सुरेंद्र मिश्रा एवं भारत जैन, विनय राज, तरुण नाग, चमन वर्मा, संतोष मरकाम , ज्ञानचंद बाफना., रामकुमार कोसरे ,अशोक साहू, शकील खान, नब्बू कालिया आदि सर्व समाज के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया तथा लोगों को कोविड-19 के दिए जागरूक किया। उक्त जानकारी सर्व समाज कोंडागांव के मीडिया प्रभारी विश्वजीत चक्रवर्ती ने दिया।