पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने लगवायी कोरोना के टीके की प्रथम डोज़
पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने लगवायी कोरोना के टीके की प्रथम डोज़
जनता से की अपील डरें नहीं टीका लगवाएं पर अवश्य करें मास्क का प्रयोग
रितेश पटेल
कोंडागॉव :- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवम कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय पहुंच कर कोरोना से बचाव हेतु टीके की प्रथम डोज़ लगवाई, जहां पर टीका लगने के बाद उन्हें तीस मिनट के निरीक्षण समय में रखा गया था, ज्ञात हो कि उन्होंने 01 अप्रैल से शासन के निर्देशन पर 45 वर्ष से अधिक वाले लोगो के टीकाकरण प्रारम्भ होने के बाद सामान्य लोगो के साथ टीकाकरण कराने का निर्णय लिया था इस दौरान विधायक श्री मरकाम ने लोगों से अपील की है कि सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति स्वयं टीकाकरण केंद्र में पहुंचें एवं इसके लिए कोण्डागांव में नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार एवं ग्रामों में अलग-अलग शिविर लगा कर टीकाकरण किया जा रहा है टीके से डरें नहीं टीके पूर्णतः सुरक्षित हैं आप सभी स्वयं टीका लगायें एवं अपने आस-पास के सभी 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी प्रेरित करें परन्तु टीके के साथ-साथ कोरोना सावधानियों को नही त्यागें मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य प्रयोग करें भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें एवं जब जरूरी हो तभी घरों से निकलें। हमारे राज्य में अचानक कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोकने हेतु सभी को सजग होने की आवश्यकता है सतर्क रहें सुरक्षित रहें एवं अपने और अपने परिवार की कोरोना से सुरक्षा करें।