जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 3 का पोस्टर विमोचन, मोमासर के बजरंग होंगे सम्मानित
जयपुर – शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन और हेल्प इंडिया ऑनलाइन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 3 का पोस्टर विमोचन जयपुर के हैवा हैवन रिसोर्ट में एक निजी कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया
कार्यक्रम के आयोजक अंबालिका शास्त्री और एमएफए-डॉ पवनकुमार पारीक और डॉ जगदीश पारीक ने बताया की समाज के लिए कुछ ना कुछ करते रहना आवश्यक है। साथ ही आवश्यक है उन लोगों का सम्मान जो इस समाज तथा देश को समर्पित होकर श्रेष्ठ कार्य कर दूसरों से अलग अपनी पहचान बनाते हैं। I इन्हीं भावों को लेकर शक्ति फिल्म प्रोडक्शन और हेल्प इंडिया ऑनलाइन हर वर्ष की भांति जयपुर रत्न सम्मान समारोह का तृतीय संस्करण लेकर आया है जिसके अंतर्गत देश में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव से श्रेष्ठ कार्य करने वाली गणमान्य विभूतियों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष सम्मान समारोह 10 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमे मोमासर के बजरंग सुथार सहित कई विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। बजरंग सुथार को ये सम्मान उल्टे हाथ की दो अंगुलियों और अंगूठे की मदद से पेंटिंग करने के लिए दिया जा रहा है। बजरंग सुथार ने अपनी शारीरिक कमी को चलेंज करते हुए कला के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किया है।
जयपुर रत्न अवार्ड का इस साल तीसरा सीजन है, इस अवार्ड के अंतर्गत कला, शिक्षा, चिकित्सा सहित 30 अलग अलग केटेगरी में हर वर्ष 51 लोगों को सम्मानित किया जाता।
अंबालिका शास्त्री और एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक और डॉ जगदीश पारीक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि “जयपुर रत्न सम्मान समारोह” का तृतीय संस्करण का आयोजन 10 अप्रैल को होगा, जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें अलग व विशिष्ट पहचान प्रदान की जाएगी। इस सम्मान के नॉमिनेशन के लिए 25 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई थी। नॉमिनेशन के माध्यम से 7500 प्राप्त हुई प्रविष्टियों में से 51 आवेदनों का निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया गया।
जिसका परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 1 मार्च को घोषित किया गया।
पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ ही विभिन्न मॉडलों द्वारा डिजाइनर शोकेसिंग व एनजीओ के अनाथ बच्चों द्वारा फैशन वॉक किया जाएगा, जिसके उपरांत इन बच्चों को उपहार दिए जाएंगे। हेल्प इंडिया के राष्ट्रीय सचिव श्यामसिंह शेखावत ने बताया कि हेल्प इंडिया सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं को तराशने के लिए सदैव कार्यरत रहेगा।
कार्यक्रम आयोजक अंबालिका, एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक और डॉ जगदीश पारीक ने बताया की पोस्टर विमोचन में कार्यक्रम के मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकु सिंह गुर्जर, अंबालिका शास्त्री, एमएफए डॉ पवनकुमार पारीक, डॉ जगदीश पारीक, जयपुर रत्न सम्मान समारोह की स्टेट डायरेक्टर चन्द्रकला गोठवाल, जयपुर रत्न सम्मान समारोह की फीमेल ब्रांड अम्बेसेडर करिश्मा हाडा, पूनम खंगारोत, अरविंद बत्रा, ममतेश कुमार,हेल्प इंडिया में प्रीवेंटिव हेल्थ प्रभारी कन्हैयालाल खैरथल, हेल्प विंग के प्रभारी शंकर लाल प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्रीधर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।।