म.प्र.कांग्रेस अजा. विभाग 05 अप्रैल को पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. श्री बाबू जगजीवन रामजी की जयन्ती पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाएगी
म.प्र.कांग्रेस अजा. विभाग 05 अप्रैल को पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. श्री बाबू जगजीवन रामजी की जयन्ती पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाएगी।
सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होंगे जयन्ती कार्यक्रम।
म.प्र.कांग्रेस अजा. विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश।
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. श्री बाबू जगजीवन रामजी की जयन्ती ( 05 अप्रैल 2021 ) को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनु. जाति विभाग द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। जयंती कार्यक्रम को सम्पूर्ण प्रदेश में प्रभावी रूप से सम्पन्न कराने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनु.जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस अनु. जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारीयों / जिला/ शहर अध्यक्ष गण को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए दिनाँक 05 अप्रैल को उक्त कार्यक्रम सफलतम संपन्न कराते हुए कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।