♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सियालदह बीकानेर ट्रैन का श्री डूंगरगढ आगमन पर चालक का हुआ स्वागत सम्मान

आज दिनांक 2 अप्रैल 2021 को सियालदह बीकानेर दूरगामी ट्रेन का श्री डूंगरगढ़ आगमन होने पर इस रेलगाड़ी के लोकों पायलेट तथा सहायक लोको पायलेटएवं रेलवे स्टेशन के मास्टर जितेंद्र जी नागा का रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा मालाएं पहनाकर और मिठाई के पैकेट देखकर मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी 2020 को रेल संघर्ष समिति के द्वारा लगातार रेल मंत्री सम्मानीय पीयूस जी गोयल सांसद अर्जुन राम जी सांसद रामसिंह कस्वा सांसद सुमेधानंद सरस्वती को रेल सेवा संघर्ष समिति अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा लगातार निवेदन करने पर यह गाड़ी शुरू हुई थी ।लेकिन लॉक डाउन की वजह से यह रेलगाड़ी बंद हो गई थी रेल संघर्ष समिति के द्वारा पुनः प्रयास किया गया कि अब लॉकडाउन के बाद अन्य जगह रेलगाड़िया शुरू हो गई है अतः श्री डूंगरगढ़ से कोलकाता सियालदह ट्रेन का पुनः संचालन की शुरू किया जाए ।और श्री डूंगरगढ़ मे बीकानेर सियालदह ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। यह ट्रेन 17=00बजे सियालदह से रवाना हुई थी प्लेटफार्म नंबर एक पर 2 अप्रैल 2021 को श्रीडूंगरगढ पहुंचने पर ट्रेन का स्वागत किया गया। स्वागत सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान करते हुए कम से कम लोग हो । आज के सियालदह बीकानेर ट्रेन के श्री डूंगरगढ़ ठहराव होने पर रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारु नवनिर्वाचित पार्षद हीरालाल जितेंद्र नागा स्टेशन मास्टर राजेंद्र सैनी पोस्टमैन विशाल स्वामी पोईनटस मेंन गंगाराम गोपाल पारीक अमित पारीक सीता राम कुकणा अमराराम सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया तथा सियालदह से श्री डूंगरगढ़ पहली बार इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों का माला पहनाकर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया ।रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने रेलवे के प्रबंधक बीकानेर रेल महाप्रबंधक जयपुर रेलवे बोर्ड तथा माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल सांसद अर्जुन राम जी बीकानेर चूरू सांसद राहुल जी कस्वा सीकर सांसद सुमेघानंद सरस्वती का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। जिनके प्रयास से यह ट्रेन सियालदह बीकानेर पुनः शुरू हो सकी। श्री डूंगरगढ़ जनता आपकी आप के प्रति आभार व्यक्त करती है तोलाराम मारू अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष श्री डूंगरगढ़ बीकानेर


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000