ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर, जानें एक नंबर पर कौन है
फुटबॉल के बाद अगर किसी खेल को दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वो है क्रिकेट। जिसकी सबसे बड़ी वजह है भारत जैसे देश में इसके सबसे ज्यादा चाहने वाले फैंस का होना। इस खेल के जरिये कई सारे फेमस क्रिकेटर आज दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं। जो भी खिलाड़ी मौजूदा समय में अपने खेल में अच्छे हैं उनके ऊपर पैसों की भी अच्छी बारिश हो रही है।
दुनियाभर के महंगे ब्रांड्स इन क्रिकेटरों के द्वारा अपना सामान लोगों के सामने पेश करना चाहते हैं। जिनके लिए इन खिलाड़ियों को करोड़ों रूपये की मोटी फीस भी मिलती है। दूसरी तरफ आईपीएल के शुरू होने से सभी खिलाड़ियों की सालाना कमाई भी पहले से कहीं ज्यादा हो गई है।
क्रिकेट आज खेल की जगह एक व्यपार बन गया है। जहाँ लोग अपने मन पसंद खिलाड़ी पर करोड़ों रूपये लगाना पसंद करते हैं। जिससे खिलाड़ी के साथ उनको भी मोटी कमाई होती है। आइए एक नजर डालते हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स पर और उनकी कमाई पर।
नोट: इसमें समयकाल के अनुसार खिलाड़ियों को रैंक दी गई है:
10. युवराज सिंह
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह जो कि सिक्सर किंग के नाम से पूरी दुनिया में प्रचलित हैं। युवराज ने पिछले साल ही क्रिकेट को अलिवदा कहा था। आपको बता दें, युवराज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर करीब 403 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले भारत के लिए खेले थे। जिसमें इन्होनें 11,868 रन बनाए थे। भारत ने 2007 में जो टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप जीता था उसमें युवराज सिंह ने एक अहम भूमिका निभाई थी।
युवराज भारत के साथ दुनियाभर में फेमस हैं। युवराज ने प्यूमा, एलजी, रीबॉक, एक्सबॉक्स, रेविटल और पेप्सी जैसे ब्रांडों के लिए काम किया है। इसके अलावा आईपीएल 2015-16 में युवराज सिंह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी थे। इनको इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ में खरीदा था।
9. शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने 2016 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 307 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। जिसमें इन्होनें 10,950 रन बनाए और 281 विकेट भी अपने नाम किये थे। संन्यास लेने के बाद भी वॉटसन दुनियाभर की टी20 (आईपीएल, पीसीएल, बीबीएल, बिग बैश लीग) लीगों में खेलते हैं।
एक बेहतरीन ऑलराउंडर होने की वजह से वॉटसन हर टी10 लीग में काफी महंगे बिकने वाले खिलाड़ी होते हैं। आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इनको 9.5 करोड़ रूपये में दो सालों के लिए खरीदा था।
8. वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक ओपनर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। सहवाग भारत की ओर से टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज भी हैं। सहवाग ने अपने 8 साल के क्रिकेट करियर में भारत के लिए 374 अन्तर्राष्ट्रीय मुकालबे खेले थे। जिसमें सहवाग ने 17,253 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल में भी सहवाग दिल्ली कैप्टिलस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं।
सहवाग बहुत लंबे समय तक हीरो होंडा के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। क्रिकेट के अलावा सहवाग बूस्ट, सैमसंग, रीबॉक, एडिडास और जैसे कई अन्य अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांडों के लिए भी विज्ञापन कर चुके है। आज वीरेंदर सहवाग हरियाणा में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल भी चलाते हैं, और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।
7. शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। वॉर्न अपने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 1000 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम इन्हीं की कप्तानी में विजेता बनी थी।
मौजूदा समय में वॉर्न राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य कोच हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉर्न ने विक्टोरिया बिटर, पेप्सी, मैकडॉनल्ड्स और कई और अधिक ब्रांडों के विज्ञापन करके करोड़ों की कमाई की है।
6. ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। जिनको आज भी कई युवा बल्लेबाज अपना आदर्श मानते हैं। लारा ने 430 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, और उनमें 21,000 से अधिक रन बनाए हैं। वह टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
लारा सालों तक भारत की मशहूर टायर कंपनी MRF के ब्रांड ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। इसके अलावा लारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ प्रतियोगिताएं खेल चुके हैं। लारा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने में भी अहम योगदान दिया है।
5. रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ एक लाजवाब कप्तान भी रह चुके हैं। इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार वर्ल्ड कप (2003, 2007) जीता था। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 560 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले थे, जिसमें पोंटिंग ने 27,082 रन बनाए थे। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।
क्रिकेट के साथ पोंटिंग कई ब्रांडों जैसे कि वॉल्वोलिन, एडिडास, पुरा दूध, रेक्सोना आदि के विज्ञापन करके करोड़ों की कमाई कर चुके है। वह क्रिकेट बैट कंपनी कूकाबुरा के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। इस समय पोटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं और साथ में दुनिया के सबसे महंगे कमेंटेटर भी।
4. जैक कैलिस
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका के साथ दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर रह चुके हैं। कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी की कमी आज भी दक्षिण अफ्रीका के खेमे में खलती साफ़ दिखाई देती है। कैलिस ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 519 मैच खेले थे। जिसमें 25,534 रन बनाने के साथ 577 विकेट भी अपने नाम किये थे।
कैलिस ने क्रिकेट के हर एक प्रारूप में अपनी छाप छोड़ी है,चाहे फिर वो आईपीएल हो या फिर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग। इनके फैंस की गिनती आज भी करोड़ों में है। आपको बता दें, मौजूदा समय में कैलिस कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजी कोच हैं।
3. विराट कोहली
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली के टक्कर का कोई बल्लेबाज नहीं हैं। फॉर्मेट चाहे कोई भी कोहली ने हर जगह अपने आप को साबित किया है। यही वजह है कि आज दुनियाभर में कोहली को वर्ल्ड का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। कुछ ही सालों में कोहली ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है।
दूसरी तरफ कमाई के मामले में भी कोहली ने भारत के बॉलीवुड स्टार्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। भारत के अलावा दूसरे देशों की भी विज्ञापन कंपनियां कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना पंसद करती हैं। आईपीएल में कोहली का जलवा देखने लायक है 2018 में इनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 करोड़ का भुगतान किया था।
इन सब के अलावा कोहली पेप्सी, वाल्वोलिन, गूगल, हीरो मोटो कॉर्प, कोलगेट, टिसोट, टूयम, मान्यावर आदि जैसे अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर है। टायर कंपनी MRF ने इनको अपने बल्ले पर स्टिकर लगाने के 8 सालों के लिए 100 करोड़ रूपये दिए हैं।
2. महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत के 133 करोड़ों लोगों के दिलों में बसने वाले खिलाड़ी हैं। जिन्होनें भारत को अपनी कप्तानी में दो वर्ल्ड कप जीतवायें हैं। धोनी भारत के एकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं। धोनी की लोकप्रियता के चलते इनको हर कंपनी मुँह मांगे पैसे देती है।
धोनी गल्फ ऑयल, बूस्ट, रीबॉक, मैकडॉवेल्स, टीवीएस मोटर्स, रेड बस, सोनी ब्राविया, लेयस, आम्रपाली, स्निकर्स, गोएड्डी, कोलगेट, ओरिएंट और कई कपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं।
1. सचिन तेंदुलकर
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर होने का गौरव क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुकलर को प्राप्त हुआ है। जैसे की सब जानते हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 34 हजार से अधिक रन और 100 शतक लगाने वाले सचिन दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। भारत में कई लोगों ने क्रिकेट देखना सचिन की वजह से ही शुरू किया था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सचिन क्रिकेट फैंस के दिल में बसते हैं।
तेंदुलकर ने बीएमडब्ल्यू, पेप्सी, ल्यूमिनस, एडिडास, कैनन, फिलिप्स, ब्रिटानिया, वीआईएसए, कैस्ट्रोल, कोका-कोला आदि जैसे सैकड़ों वैश्विक ब्रांडों के विज्ञापन किये। सचिन विज्ञापनों द्वारा100 करोड़ कमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे।
1990 दशक के अंत में, सचिन खुद एक ब्रांड बन गए थे। उन्होंने कर्ज से छुटकारा पाने और दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बनने में बीसीसीआई की मदद की थी।