आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी
प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 6 मई को शुरू होगी। दोपहर 2 से 4.30 तक चलने वाली यह परीक्षा 25 मई तक चलेगी। हर विषय की परीक्षा के बीच तीन से चार दिन का अंतराल दिया गया है, ताकि बच्चों को याद करने का अवसर मिल सके। राज्य में करीब साढ़े बारह लाख बच्चे इस साल आठवीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। इस परीक्षा का नाम प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र है।परीक्षा के लिए समय दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तय किया गया है। दरअसल, इन्हीं दिनों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा भी होती है, ऐसे में आठवीं बोर्ड के बच्चों को दोपहर में अवसर मिलता है। बच्चों को उनके प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय से प्राप्त होंगे। जिसमें परीक्षा केंद्र का जिक्र होगा। उसी परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देनी होगी।
हिन्दी में अंतराल ज्यादा, SSt में कम
परीक्षा कार्यक्रम में अंतराल हिन्दी में सर्वाधिक चार दिन का है। वहीं सबसे ज्यादा याद करने के लिए दिन सामाजिक विज्ञान में चाहिए। इस विषय के लिए महज दो दिन का अंतराल दिया गया है। इसी तरह गणित तीन दिन का अंतराल मिल गया है। जबकि संस्कृत के लिए दो दिन का ही अंतराल है।
परीक्षा कार्यक्रम इस तरह है
तारीख-वार-विषय
6 मई – गुरुवार – अंग्रेजी
11 मई – मंगलवार – हिन्दी
15 मई – शनिवार – गणित
19 मई – बुधवार – विज्ञान
22 मई – शनिवार – सामाजिक विज्ञान
25 मई – मंगलवार -तृतीय भाषा
(संस्कृत/उर्दू/सिंधी/गुजराती/पंजाब)
और संस्कृत (संस्कृत शिक्षा विभाग)