मोमासर पूर्व सरपंच केवल चंद नाई का निधन
मोमासर गांव के भूतपूर्व सरपंच नेताजी के नाम से विख्यात श्रीमान केवल चंद जी नाई का दिनांक 30/3/2021 को शाम 6:00 बजे स्वर्गवास हो गया है । अंतिम यात्रा 31 मार्च 2021 को सुबह निकलेगी। नाई अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है। भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार जनों को यह आघात सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें ओम शांति ओम