♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे भूमि पूजन कार्यक्रम दौरान पी डब्लू डी मंत्री गोपाल भार्गव ने उड़ाई कोरोना गाइड की नियमो की धज्जियां

कोरोना काल मे कालेज प्रबंधन ने शासन के नियमो को ताक पर रखकर रच डाला भूमिपूजन कार्यक्रम देवरी प्रशासन के सामने ही खूब उडी नियमो की धज्जियां
देवरी – सागर जिले के देवरी के महाविद्यालय मे उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना(रूसा) के अंतर्गत नवीन निर्माण एवं उन्नयन बैरियर फ्री कार्य का भूमि पूजन दिन शनिवार को मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश शासन के पीडब्लूडी विभाग के केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव व जनपद पंचायत अध्यक्ष आंचल आठ्या द्वारा भूमिपूजन किया गया है इस दौरान मंच व अन्य स्थानो पर भाजपा सरकार के बरिष्ठ नेता व केबिनेट मंत्री ने ही स्वयं की सरकार द्वारा जारी किये गये कोरोना गाइड लाईन नियमो की खुले तौर पर धज्जियां उड़ाई मंत्री जी पूरे कार्यक्रम मै बिना माक्स के दिखे न किसी कोरोना गाईड लाइन का पालन किया साथ ही कार्यक्रम मै मंत्री जी के साथ उनके कार्यकर्ताओ के साथ बडी भीड़ झुंड में दिखी जिसमे शासन द्वारा जारी गाइड लाईन दो गज दूरी माक्स जरूरी की खुली तौर पर धज्जियां उड़ती नजर आयी वही मंत्री के साथ शामिल कार्यक्रम मै बिशिष्ठ अतिथि कांग्रेस बिधायक हर्ष यादव शासन के नियमो का पालन करते नजर आये देवरी नेहरू कालेज प्रबधंन द्वारा कार्यक्रम मै करीब 500 से 1000 हजार लोग उपस्थित नजर आये जिसमे कुछ माक्स लगाने से परहेज करते नजर आये अब प्रशन यह उठता नजर आ रहा है कि एक ओर शासन के द्वारा कोरोना गाइड लाईन जारी होने से आम जनता मै नियमो का उल्लघंन करने पर प्रशासन द्वारा गई जगह सख्त कार्य वाही कर जुर्माना तथा लोगों को पुलिस द्वारा डंडे लगाये जा रहे है वही मध्यप्रदेश सरकार के बरिष्ठ मंत्री व उनके कार्यकर्ता द्वारा खुलेआम कोरोना गाइड लाईन की धज्जियां उडाने पर प्रशासन चुप्पी साध के पूरा नजारा देखता रहा गजब है प्रशासन यह कार्यवाही मै भी दुरव्यवहार करता नजर आ रहा है


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000