REET परीक्षा 25 अप्रैल को नही होगी, अब 20 जून को होगी
राजस्थान सरकार ने महावीर जयंती के दिन 25 अप्रैल को रीट परीक्षा करवाने का फैसला बदल दिया है। रीट परीक्षा को अब जून जुलाई में करवाया जा सकता है। 25 अप्रैल को होने वाली रीट परीक्षा को स्थगित करने का फैसला हो चुका है। साथ ही नई तारीख की भी घोषणा हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार REET की परीक्षा अब 20 जून को आयोजित की जाएगी।
रीट स्थगित करने को लेकर जल्द आधिकारिक घोषणा की तैयारी है। इस बार 16 लाख अभ्यर्थी रीट की तैयारी कर रहे हैंं। केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने 23 मार्च को ही मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा नहीं करवाने के निर्देश दिए थे। आयोग के निर्देश के बाद 23 को ही मुख्यमंत्री ने कमेटी बनाकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। कमेटी ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री को अपनी सिफारिशों के साथ रिपोर्ट सौंप दी थी। कमेटी ने परीक्षा को महावीर जयंती 25 अप्रैल से आगे खिसकाने का सुझाव दिया। कमेटी का मत था कि अल्पसंख्यक आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए उसके निर्देश मानना जरूरी है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ने महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा टालने की मंजूरी दे दी है।
जैन समाज शुरु से ही महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा का विरोध कर रहा था
महावीर जयंती के दिन रीट करवाने को लेकर जैन समाज शुरू से ही विरोध कर रहा था। विधानसभा में भी बजट सत्र के दौरान कई बार यह मुद्दा उठाया गया। जैन समाज के लोगों ने राजधानी में इस मांग को लेकर पिछले दिनों धरना दिया और अलग-अलग स्तर पर ज्ञापन देकर भी रीट परीक्षा को महावीर जयंती के अलावा अन्य दिन रखने की मांग रखी। लेकिन परीक्षा की तारीख बदलने की मांग नहीं मानी गई थी। बाद में अल्पसंख्यक आयोग में जैन समाज ने गुहार लगाई। आयोग ने सरकार को परीक्षा टालने के निर्देश दिए।
16 लाख अभ्यर्थियों पर होगा फैसले का असर, उन्हें दो से तीन माह इंतजार करना होगा
रीट परीक्षा स्थगित होने का असर 16 लाख अभ्यर्थियों पर होगा। इस बार 16 लाख फार्म भरे गए थे। अभ्यर्थी लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थें अब परीक्षा स्थगित करने के फैसले के बाद उनका इंतजार और लंबा हो जाएगा।