♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान में आज मिले 853 नए कोरोना पॉजिटव, 3 की मौत

जयपुर। कोरोना एक बार फिर राज्य में अपने विकराल रूप में है। शुक्रवार को राज्य में 853 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए और 3 लोगों की मौत हुई। इसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है। कोरोना की दूसरी लहर ने इस एक महीने में ही संक्रमण दर बढ़ोतरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल 1 मार्च को 119 कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि फरवरी मध्य तक यह 100 से कम दर्ज हो रहे थे। 21 फरवरी को राज्य में 82 ही कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। मार्च में जब इन आंकड़ों ने 100 से 200 और 400 भी पार किए। अब महीना पूरा होने से पहले ही नए मरीजों की संख्या 853 पर पहुंच गई। यह राज्य के लिए खतरे का संकेत है। सिर्फ दो जिले ऐसे हैं, जहां नए मरीजों की संख्या शून्य है। जबकि चुरू और सिरोही से लगातार नए मरीजों की संख्या शून्य आ रही थी, शुक्रवार को चूरू से 2 तो सिरोही से 76 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर 5733 हो चुके हैं।
साढ़े चार महीने लगे थे 800 पार होने में
राज्य में कोरोना संक्रमण के पहले मामलों की पुष्टि 1 मार्च 2020 को हुई थी। इसके चार महीने बाद जुलाई में यह आंकड़े 500 और 700 पार हुए। पहली बार 15 जुलाई को 866 नए कोरोना पॉजिटिव राज्य में मिले थे। उस समय सरकार को राज्य में हाई अलर्ट घोषित करना पड़ा था। इस बार राज्य में किसी तरह की सख्ती नजर नहीं आ रही है। 21 फरवरी 2021 को यह संख्या न्यूनतम यानी सिर्फ 82 थी। उस स्थिति को बनाए रखने के लिए सरकार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन को जो जरूरी कदम उठाने थे, वे नहीं उठाए गए। न्यूनतम स्थिति को बनाए रखने को लेकर कोई ठोस नीति राज्य में नहीं बनाई गई, उसी के एवज में आज राज्य फिर महामारी के बुरे दौर में प्रवेश कर गया।
जिलों में यह रहा हाल
कोरोना के जयपुर से 140, जोधपुर से 124, कोटा 89, उदयपुर 79, सिरोही 76, अजमेर 58, चित्तौड़गढ़ 35, भीलवाड़ा 32, डूंगरपुर 26, बांसवाड़ा 25, राजसमंद 24, अलवर 20, बीकानेर 14, बूंदी 14, पाली 14, बारां 13, झालावाड़ 12, प्रतापगढ़ 12, नागौर 11, श्रीगंगानगर 8, जालौर 6, हनुमानगढ़ 3, जैसलमेर 3, करौली 3, सवाईमाधोपुर 2, टोंक 2, झुंझुनूं 2, भरतपुर 2, चूरू 2, दौसा 1, धौलपुर से 1 नया मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
अजमेर, प्रतापगढ़ और राजसमंद से एक-एक मरीज की मौत हुई है


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000