मोमासर सरपंच-उपसरपंच ने वैक्सीन की पहली डोज लेकर ग्रामीण को जागरूकता का संदेश दिया
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोमासर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में मोमासर सरपंच सरिता संचेती और उपसरपंच जुगराज संचेती ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद सरपंच ने कहा कि मैं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही हूँ। यह वैक्सीन स्वदेशी एवं पूर्णतया सुरक्षित है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अद्वितीय नेतृत्व, वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम और चिकित्साकर्मियों के सेवाभाव का परिणाम है कि भारत कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान में वैश्विक स्तर पर अग्रणी है।
साथ ही मेरी आप सभी से अपील है कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए पात्र है, वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाएं। सभी मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पालन करें।