अहम होता है कोच और गाइड का रोल…. डॉ.जेबी खान
सरदारशहर – केकेसी पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कैरियर उन्मुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जे.बी. खान जिला समन्वयक एनएसएस व एसोसिएट प्रोफेसर लोहिया कॉलेज चूरू थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय निदेशक किशोर सिंह राठौड़ व विज्ञान संकाय विभागाध्यक्ष प्रदीप चौहान द्वारा मुख्य अतिथि के माल्यार्पण से हुआ।
डॉ. जे.बी. खान ने जहां स्टूडेंट में एनर्जी होती है वहां टीचर का कोच का गाइड का रोल काफी अहम होता है विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कठिन परिश्रम अनुशासन व धैर्य को आवश्यक बताया, शिक्षा के साथ साथ एनएसएस के महत्व तथा पर्यावरण सरक्षण की आवश्यकता समझाते भी महीने में एक दिन नो व्हीकल डे रखने का संकल्प दिलाया तथा विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी के समय डिप्रेशन से बचने के लिए मोटिवेशनल व्याख्यान दिया
एनएसएस प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा वह समाज सेवा हेतु एनएसएस सर्वोत्तम मंच है। महाविद्यालय निदेशक किशोर सिंह राठौड़ ने मुख्य वक्ता को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया । सह प्रभारी रमेश लंबोरिया व पुनीत वर्मा ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार सोनी ने किया। इस अवसर पर महबूब अली चौहान, पुनीत वर्मा, रूपचंद परिहार, तिलोकचंद मेघवाल, सिंह, शीशराम, शुभम इंदौरिया, अमित राज पवार, प्रीति तुनवाल, प्रिया अग्रवाल, ओम सिंह राठौड़, गोपाल भाकर, दौलत जोशी इत्यादि व्याख्याता गण उपस्थित थे।