श्री डूंगरगढ चैयरमेन ने किया स्टेडियम का अवलोकन
युवाओं की मांग पर आज रविवार को श्यामाप्रसाद जी स्टेडियम में मौके पर पहुंचे चैयरमेन मानमल शर्मा और सफ़ाई सहित स्टेडियम के सुधार के लिए युवाओं के साथ मंथन किया ।
साथ में शामिल रहे पार्षद जगदीश गुर्जर , युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश,पार्षद विक्रम सिंह, रामसिंह जागीरदार, लोकेश गौड़, पवन उपाध्याय,रजत आसोपा,मघराज तेजी, प्रकाश मलघट, रामनिवास फ़ौजी आंवला,कानो स्वामी,महेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।