वीरांगना अवन्ती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर होगा रक्तदान शिविर
नसीराबाद
दिनांक 20/03/2021 शनिवार को क्षत्रिय लोधा समाज की गौरव एवं 1857 स्वतन्त्रता संग्राम की क्रांति की नायिका देश की प्रथम महिला स्वतन्त्रता सेनानी अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी के 164 वें बलिदान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी अंग्रेजों से लोहा लेते हुए 20 मार्च 1858 को वीर गति को प्राप्त हो गई थी।
क्षत्रिय लोधा समाज नसीराबाद के सचिव अमरचंद पथरिया ने बताया कि इस अवसर पर क्षत्रिय लोधा समाज एवं नवयुवक मण्डल के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन नृसिंह मंदिर कोटा रोड नसीराबाद पर प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी समाजसेवी एवं रक्तदाता अपना रक्त दान करेगे ।