मंगल भवन के भूमिपूजन के साथ सम्पन्न हुआ मोहन मरकाम का एकदिवसीय माकड़ी ब्लॉक दौरा
क्षेत्रवासियों को दी 76.50 लाख की सौगात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवम कोंडागॉव विधायक मोहन मरकाम की खासियत यह है कि जब भी उन्हें समय मिले वे अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर आते हैं अभी हाल में उन्होंने माकड़ी ब्लॉक को करोङों के निर्माण कार्य की सौगात दी थी फिर विधानसभा सत्र के कार्यवाही हेतु रायपुर रवाना हो गए फिर जैसे ही समय मिला पुनः अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंच कई नवीन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया मोहन मरकाम की लोकप्रियता इसी कारण यथावत बनी हुई है क्योंकि वे विपक्ष के दौरान भी जब विधायक हुआ करते थे तब भी सड़क से लेकर सदन तक आमजन की आवाज को बुलंदी से उठाते थे और जनता के बीच कभी जंगल सत्याग्रह तो कभी मोटरसाइकिल यात्रा का नाम देकर गांव गांव जाकर लोगों का सुख दुख हाल चाल जानते थे उनकी समस्या सुनते थे वही आज जब सत्ता पक्ष के विधायक हैं तो किसी भी माध्यम से जनता की मांगों को सुनकर त्वरित रूप से जायज मांगों को पूर्ण करने का प्रयास करते हैं सत्ता के विधायक होने के साथ साथ प्रदेश संगठन प्रमुख होने की बड़ी जिम्मेदारी होने बाद भी अपने विधानसभा क्षेत्र को विशेष समय देना और कोंडागॉव विधानसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास हेतु तत्परता एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के फर्ज को दर्शाता है मोहन मरकाम से जब कोई विपक्ष का जनप्रतिनिधी मुलाकात कर कोई समस्या या मांग रखता है तो उनके मांग पर भी आश्वासन ही नही दिया जाता बल्कि पूर्ण किया जाता है जो कि अन्य नेताओं से अगल छवि को दर्शाता है पूछने पर मोहन मरकाम कहते हैं वे भी जनप्रतिनिधि है क्षेत्र के विकास में जनता की मांगों को रखना उनकी जिम्मेदारी है भले ही वे किसी भी पार्टी संगठन से जुड़े हों। मोहन मरकाम जब से सत्तापक्ष के विधायक बने हैं तो विपक्ष चुटकी लेते हुए कहती है कि मोहन मरकाम क्षेत्र में समय नही देते बल्कि यह पूर्णतःगलत है आमजन की आवाज को उठाना व क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने में मोहन मरकाम कहीं भी पीछे नजर नही आते कोंडागॉव विधानसभा का कोई गांव कोई सड़क ऐसा अछूता नही है जहां मोहन मरकाम ना पहुँचे हों किसी क्षेत्र से जब लोग अपनी मांग लेकर आते हैं तो उस मांग के अलावा उस गांव उस क्षेत्र में क्या नया होना चाहिए ऐसा विचार साझा करते हैं मोहन मरकाम निश्चित समय पर पहुंचना उनकी पहचान है आज सुबह तय समय अनुसार सुबह 8.30 बजे कोंडागॉव निवास से निकलकर माकड़ी ब्लॉक के ओटेन्डा पहुंच मंगलभवन निर्माण कार्य लागत 4 लाख का भूमिपूजन किया फिर ग्राम पंचायत हाडीगांव पहुंच मंगल भवन निर्माण कार्य लागत 4 लाख का भूमिपूजन कर काटागांव पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 6.50 लाख का भूमिपूजन कर भोजन किया फिर ग्राम पंचायत बुडरा में नवीन प्राथमिक शाला का भवन निर्माण कार्य लागत 9 लाख का भूमिपूजन,ग्राम पंचायत लभा में मंगल भवन निर्माण कार्य लागत 4 लाख का भूमिपूजन व सुगम सड़क निर्माण कार्य लागत 49 लाख का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम में विधायक मोहन मरकाम के साथ विधायक प्रतिनिधि सगराम मरकाम,बुधराम नेताम, गजेंद्र राठौर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मण्डावी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकुमार कश्यप,माकड़ी जनपद अध्यक्ष मोती बाई नेताम,जनपद उपाध्यक्ष गौतम साहू,जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल,रमिला मरकाम ब्रम्हा मरकाम,युवा कांग्रेस ब्लॉक
अध्यक्ष ललित सोरी,मीडिया सह प्रभारी गोकुल प्रधान,जनपद सदस्य शंकर नेताम,अमित मरकाम, राजेन्द्र नेताम,अमेश नाग,गरुण मरकाम, बेसरा नेताम,कमल उजाला,लक्ष्मण मरकाम सुदु मरकाम के साथ स्थानीय जनपद सदस्य,पंच,सरपंच समेत भारी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।