राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा श्री डूंगरगढ के चुनाव संम्पन
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा श्री डूंगरगढ का वार्षिक अधिवेशन एंव चुनाव हेतु बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन जोशी ने की। चुनाव पर्यवेक्षक गुलाबनाथ योगी की देखरेख में संम्पन हुए।
जिसमे जयप्रकाश कस्वां तहसील अध्यक्ष, प्रेम कुमार तहसील मंत्री, रामूराम नायक सभाध्यक्ष, मनोज सुथार को कोषाध्यक्ष, प्रभाकर राजवंशी को प्रचार मंत्री, विक्रम सिंह राजपूत को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में महेंद्र पुनिया, बीरबल कुमार, जगदीश, महावीर राजपूत, ज्वाला प्रसाद मान, मनरूप, महावीर महिया, राधा आर्य, मंजू, रामकिशन, मीनू शर्मा, संतोष शेखावत आदि उपस्थित हुए।