♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

'वॉयस ऑफ राजस्थान' के लिए 5 शहरों में ऑडिशन होंगे

शनिवार , 13 मार्च को DMS आरोही संस्था द्वारा जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में मध्यान्ह 12 से 1 बजे तक संस्था कला मंज़र के सहयोग से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें राजस्थान की पहली महिला ध्रुपद गायिका मधुभट्ट तैलंग , कत्थक गुरु रेखा ठाकर , वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार ईश मधु तलवार और वरिष्ठ कला समीक्षक सर्वेश भट्ट ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
राज्य में इस आयोजन को नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद (रजि) का समर्थन व सहयोग प्राप्त है।
DMS आरोही संस्था के अध्यक्ष पंकज माथुर ने बताया कि शीघ्र ही राजस्थान में वॉइस ऑफ राजस्थान ,टेलेंट-हंट – 2021 का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए राज्य के पांच बड़े शहरों जयपुर , जोधपुर , उदयपुर , कोटा , अजमेर में ऑडिशन लिए जाएंगे।
ऑडिशंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं जिसके लिए www.dmsaarohi.com और व्हाट्सएप नंबर 9315109990 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह संगीत प्रतियोगिता 3 समूह में आयोजित की जाएगी। समूह का वर्गीकरण आयु के आधार पर किया गया है। जिसमें 3 वर्ग हैं। दिव्यांग कलाकारों के लिए अलग से श्रेणी रखी गई है। पहली श्रेणी में जूनियर कैटेगरी के बच्चे होंगे। जिनकी उम्र 8 से 15 वर्ष होगी। सीनियर कैटेगरी में 16 से 35 वर्ष की उम्र के कलाकार भाग ले सकते हैं। सुपर सीनियर कैटेगरी में 36 से 55 वर्ष और दिव्यांग श्रेणी में 8 से 55 वर्ष के कलाकार सम्मिलित हो सकते हैं।
ऑडिशंस की तिथि सरकारी कोविड दिशा निर्देशो में छूट मिलते ही अप्रैल माह में तय कर दी जाएगी।
प्रतियोगिता में क्लासिकल, सेमीक्लासिकल, सूफी, एल्बम और फिल्मी गाने गाए जा सकते हैं।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000