सरदारशहर केकेसी पीजी महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
केकेसी पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महाविद्यालय प्रांगण में मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रदीप कुमार चौहान ने महिला शिक्षा महिला सशक्तिकरण समाज की महती आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक योगदान और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने तथा उनके दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयासों का सम्मान करने का दिन है ।
सह प्रभारी रमेशचंद्र व राजकुमार सोनी ने महिला शिक्षा महिला उत्थान एवं दृष्टिकोण पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के निर्देशक किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि समाज में महिलाओं की स्थिति पर विचार व्यक्त किया हमें एक ऐसा माहौल सुनिश्चित करने की जरूरत है जिसमें महिलाएं अपनी पूरी क्षमता के साथ खुद को व्यक्त कर सकें तथा इस अवसर पर कंप्यूटर सीखने पर 50% शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल डॉ अंशुमान सिंह जी के निधन पर 2 मिनट का मौन कार्यक्रम रखकर श्रद्धांजलि दी गई अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य महबूब अली चौहान, रूपचंद परिहार, पुनीत वर्मा, प्रीति तुनवाल, गोपाल राम भाकर,दिनेश पुष्कर, अमित राज पवार, प्रसन्ना सैनी, प्रेम सिंह, सुरेंद्र कुमार तिलोकचंद मेघवाल सहित सभी प्रवक्तागण उपस्थित थे।