IPL 2021 का शेड्यूल जारी, इन दोनों टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
डेस्क। इस वर्ष होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के प्रारंभ होने की तारीख का ऐलान हो गया है। खबरों की माने तो, आज रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) एवं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
भारत एवं इंग्लैंड ने कुछ ही दिन पहले इसी मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबले खेले थे।
,इसके सिवा दोनों देशों के मध्य पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी इसी मैदान पर खेली जाएगी।
हालांकि बीसीसीआई की ओर से फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि इस बार भी क्या बिना दर्शकों के आईपीएल मैच आयोजित होंगे। बीते वर्ष यूएई में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान दर्शकों को लाइव मैच देखने की इजाजत नहीं प्राप्त हुई थी। किंतु इस बार आस है कि फैंस स्टेडियम में जाकर अपनी पसंदीदा टीम का उत्साह बढ़ाते हुए दिखाई देंगे।
बता दें कि बीते कुछ हफ्ते से वेन्यू को लेकर विवाद काफी बढ़ा हुआ है। जब से यह खबरें आई हैं कि इस बार बीसीसीआई अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई एवं मुंबई के नाम पर विचार कर रही है, तभी से इसको लेकर विवाद बहुत बढ़ गया। बीते दिनों पंजाब किंग्स और राजस्थान राॅयल्स की ओर से इसको लेकर अप्रसन्नता भी दिखाई गई थी। वेन्यू को लेकर बढ़ते विवाद पर अब तक बीसीसीआई शांत है।