♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

72 लाख की चोटी सी शराब की दुकान के लिए 510 करोड़ की बोली

राजस्थान में शराब की दुकानों के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं जिनकी शुरूआती बोली तय की गई हैं। आबकारी आयुक्त जोगाराम ने बताया कि नीलामी के तीसरे चरण यानी शुक्रवार को 1140 दुकानों की नीलामी हुई, जिसमें कुल 1721 करोड़ रुपए की बिड लगी। जबकि इन सभी दुकानों का कुल बिड प्राइज 1315 करोड़ रुपए था। उन्होंने बताया कि नीलामी के अभी दो चरण और बाकी है, जो 9 और 10 मार्च को होंगे। इस बीच हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के खुईयां गावं की एक छोटी सी शराब दुकान की बोली ने सभी को हैरान कर दिया जिसकी शुरूआत बोली 72.65 लाख रुपए रखी गई थी और अंत में जाकर यह 510 करोड़ रुपए में बिकी हैं। इतनी बोली देखकर पूरा आबकारी विभाग सन्न रह गया।
आबकारी विभाग के अधिकारी इस बोली लगाने वाले को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, नियम-प्रक्रिया के तहत बोली ठीक लगी है, लेकिन ठेकेदार या दुकान संचालक के लिए इतनी बड़ी रकम देना मुमकिन नहीं है। आबकारी आयुक्त जोगाराम ने बताया कि नियमानुसार जितनी बोली लगती है। उसका 2% राशि 3 दिन के अंदर विभाग में जमा करवानी होती है। हम तीन दिन का इंतजार करेंगे, जिसके बाद बोली लगाने वाली फर्म या व्यक्ति को ब्लैक लिस्ट कर देंगे।
गाैरतलब है कि तीन दिन चल रहे ई-ऑक्शन में किसी दुकान की यह अब तक सबसे अधिक बाेली है। यह दुकान नाेहर में खुईयां में स्थित है। इस दुकान की बाेली सुबह 11 बजे शुरू हुई थी, जो देर रात रात 2 बजे तक चली। विभाग के अनुसार इस दुकान के लिए आखिर तक एक ही परिवार की दाे महिलाओं के बीच काॅम्पिटिशन चल रहा था। आखिर में यह दुकान 510 कराेड़ में किरन कंवर के नाम महिला ने अपने नाम से उठाई। विभाग ने सफल बाेलीदाता महिला काे 2 फीसदी राशि जमा करवाने का डिमांड नाेटिस जारी कर दिया है, पैसे जमा नहीं करवाने पर विभाग आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करेगा।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000