राजस्थान – कोरोना हुआ फिर बेकाबू, डूंगरपुर में 58 समेत 23 जिलों में पॉजिटीव मिले
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण फिर बेकाबू होने लगा है। सरहदी इलाके डूंगरपुर के बोहरावाड़ी क्षेत्र में पिछले दिनों 50 नए मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग यहां कोरोना के संक्रमण का प्रसार थामने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शनिवार को डूंगरपुर जिले में 58 नए पॉजिटिव मरीजों ने स्थानीय प्रशासन में चिंता व्याप्त कर दी।
शनिवार को डूंगरपुर समेत 23 जिलों में 233 नए पॉजिटिव मरीजों की वृद्धि हुई। राहत यह रही कि संक्रमण के कारण शनिवार को प्रदेश के सभी 33 जिलों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में केरल तथा महाराष्ट्र से राजस्थान आने वाले मरीजों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की अनिवार्यता लागू की थी, लेकिन बीती रात समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने चार अन्य राज्यों पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए भी 72 घंटे के भीतर हुई कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया। इस संबंध में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने शनिवार देर शाम आदेश जारी कर संबंधित विभागों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट में राजस्थान के दस जिलों में शनिवार को नए कोरोना मरीज शून्य रहे। बारां, चूरू, दौसा, धौलपुर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला। जबकि, राज्य के डूंगरपुर में सर्वाधिक 58, जयपुर में 38, जोधपुर में 25, उदयपुर में 23, कोटा में 13, राजसमंद में 12, भीलवाड़ा में 10 नए पॉजिटिव बढ़े। इनके अलावा, सोलह जिलों में नए कोरोना पॉजिटिव इकलौती संख्या में रहे।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के कारण सक्रिय केसों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले दिनों सक्रिय केसों का आंकड़ा एक हजार रोगियों के आस-पास आ गया था। लेकिन, शनिवार को 114 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बावजूद राज्य में कोरोना के सक्रिय केस 1703 हो गए। राज्य में कोरोना केसों की संख्या गुजरे एक पखवाड़े से धीरे-धीरे बढ़ रही है। राज्य में चूरू एकमात्र ऐसा जिला है, जहां एक भी सक्रिय केस नहीं है। जबकि, फरवरी के अंतिम सप्ताह में चूरू समेत पांच जिले ऐसे थे, जहां सक्रिय केस शून्य हो गए थे।