स्विस ओपन 2021 – पीवी सिंधू फाइनल में पहुंची, केरोलिना मारिन से हो सकता है मुकाबला
भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शनिवार को स्विस ओपन (Swiss Open) के सेमीफाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेलड्ट को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की. सिंधु साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं. साल 2019 में वह वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं.
43 मिनट तक चले इस मुकाबले में उन्होंने 22-20, 21-10 से जीत हासिल की. फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन (Carolina Marin) और थाईलैंड की पोर्नपवी चौचूवॉन्ग के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. ब्लिचफेलडट ने पिछले महीने हुए थाईलैंड ओपन में क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु को मात दी थी.
पहले राउंड में मिली कड़ी टक्कर
सिंधु ने पहले ही राउंड में लीड हासिल कर ली थी. उनके फॉम को देखकर लग रहा था वह आसानी से जीत हासिल कर लेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 17-12 से आगे चल रही सिंधु को डेनमार्क की इस खिलाड़ी ने हैरान कर दिया. वह लगातार पांच अंक हासिल करके सिंधु की बराबरी पर आ गई. सिंधु ने लीड को 20-17 किया लेकिन इसके बाद ब्लिचफेलडट ने फिर से वापसी. इसके बावजूद सिंधु ने तीन बार गेम पॉइंट बचाकर जीत हासिल की. दूसरे गेम में ब्लिचफेलडटने कई गालतियां जिससे सिंधु फिर से लीड हासिल करने में कामयाब रही हैं. सिंधु ब्रेक तक 11-6 की लीड हासिल की और फिर यहां से मैच विरोधी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की पांचवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरूंगफान को शिकस्त दी थी. सिंधु ने लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले को 21-16, 23-21 से अपने नाम किया था. ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन की उम्मीद लगाये भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत को मलेशिया के ली जी जिया से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा.