पटेल समाज का वार्षिक सम्मेलन बफना में हुआ सम्पन्न
पटेल समाज का वार्षिक सम्मेलन बफना में हुआ सम्पन्न
कोसरिया मरार पटेल समाज शामपुर राज का परगन स्तरीय 2020-21 वार्षिक बैठक ग्राम समिति बफना भीरावन्ड अंर्तगत ग्राम बफना में सम्पन्न हुआ,शामपुर परगन के 23 गांव के विश्रामपुरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सलना,कौन्दकेरा से लेकर माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम माकड़ी, शामपुर,करमरी कोंडागॉव ब्लॉक अंतर्गत मुलमुला,उमरगाँव,बफना,भीरावन्ड,बस्तर जिला अन्तर्गत ग्राम नंदपुरा,धनपुर,सोरागुड़ा सहित सभी सभी 23 ग्रामों के ग्राम समिति के अध्यक्ष पदाधिकारीगण नाईक पाइक दिवान पूर्व राज अध्यक्ष धरम कौशिक सहित राज अध्यक्ष अज्ञेय प्रसाद पटेल के अध्यक्षता में व सभी समाज प्रमुखों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज की इष्ट देवी माँ शाकम्भरी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ किया गया ।
साल भर के समस्त गतिविधियों, सामाजिक रीति नीति पर चर्चा हुई तथा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के कोंडागॉव प्रवास के द्वारा समाज द्वारा सब्जी मंडी की मांग सहित अन्य मांगों को स्वीकृति मिलने पर सभी सामाजिक सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना कार्यक्रम में सभी परगन पदाधिकारीयों के साथ बफना भीरावन्ड ग्राम समिति के अध्यक्ष श्रवण पटेल,सचिव नवल पटेल,लालचंद पटेल,अनुराग पटेल,सोनधर कौशिक,विनय पटेल,मनोज कौशिक,नथेला पटेल,अशोक कौशिक,मनसू पटेल,धनसु पटेल,महिला प्रकोष्ठ से पुष्पेश्वरी पटेल,केवल पटेल,सुशीला पटेल,शीलू पटेल के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कोसरिया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ रितेश पटेल व सभी सामाजिक सदस्य पदाधिकारी मौजूद रहे।