सात कुंडीय सात दिवसीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ 500 माताओं ने कलश यात्रा के साथ किया यज्ञ का शुभारंभ
सात कुंडीय सात दिवसीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ 500 माताओं ने कलश यात्रा के साथ किया यज्ञ का शुभारंभ
राजनांदगांव जिला
छूईखदान विकासखंड से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ग्राम खैरी कुटेली ग्राम खैरी कुटेली में 300 साल पूर्व भगवान महाप्रभु जगन्नाथ जी का मंदिर निर्माण किया गया तब से आज तक जगन्नाथ भगवान का भोग आरती ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है साथ ही जगन्नाथ रथ यात्रा जब पूरी उड़ीसा में निकलती है तो ग्राम खैरी कुटेली में भी धूमधाम से भगवान महाप्रभु जगन्ना
थ बलरामजी और सुभद्रा जी का रथ निकाला जाता है इसी स्थान पर पाटेश्वर धाम के संचालन में 83 वां श्री रामचरितमानस महायज्ञ का आयोजन 5 मार्च से 11 मार्च तक के लिए किया गया है महायज्ञ में आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें 500 माताओं बहनों ने सिर में कलश उठाकर पूरे ग्राम का भ्रमण कर भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर होते हुए यज्ञशाला में प्रवेश किया तत्पश्चात शाम 4:00 बजे वेद मंत्रों की ध्वनि के साथ आचार्य हनुमान प्रसाद शर्मा एवं विप्र मंडली ने महायज्ञ के संरक्षक श्री राम बालक दास जी महात्यागी के साथ यज्ञ अग्नि प्रकट किया इसी के साथ यज्ञ की आहुतियां भी प्रारंभ हुई संध्या 5:00 बजे सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के शुभारंभ में राम कथा वाचक बालयोगेश्वर श्री राम बालक दास जी ने कहा कि राम कथा में श्री राम जी को पाना कठिन नहीं है बल्कि श्री राम जी को पाने के योग्य बनना कठिन है हम अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें प्रभु हमें प्राप्त हो जाएंगे रामकथा में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु एवं माताएं सम्मिलित हुई दूसरी तरफ आज यज्ञ के प्रथम दिवस करीब 50 माताओं बहनों भाइयों ने पाटेश्वर संस्कार वाहिनी में अपना पंजीयन करवाया पंजीयन करवाने हेतु सुबह से सभी में उत्सुकता दिखाई दी पंजीयन कार्यालय यज्ञ नगर के मुख्य द्वार पर बनाया गया है जहां पर माताएं बंधु युवा साथी बहने पंजीयन कराकर बैच बिल्ला प्राप्त कर रहे हैं ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में गांव-गांव सेवा सुरक्षा संस्कार हेतु पाटेश्वर धाम एक लाख कार्यकर्ताओं का पंजीयन करवा रहा है जिसमें माताओं को साड़ियां बहनों को सूट का कपड़ा एवं पुरुषों को प्रिंटेड टी-शर्ट और भगवा गमछा प्रदान किया जा रहा है 6 मार्च को यज्ञ के दूसरे दिवस का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा सुबह यज्ञ की आहुतियां 8:00 से 12:00 तक होगी तत्पश्चात 2:00 से 5:00 बजे संगीतमय श्री राम कथा होगी रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा और सुबह 10:00 बजे से संध्या 6:00 तक महा प्रसादी भंडारा का कार्यक्रम चलता रहेगा आप सभी यज्ञ में सादर आमंत्रित हैं