गांव में दहशत का माहौल, कौन आया था रात को ??
बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ क्षेत्र के कितासर गॉंव में सुबह सुबह दहशत का माहौल फैल गया। जब सूचना मिली कि गांव के एक घर मे किसी अज्ञात जानवर ने हमला कर 4 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। ग्रामीणों द्वारा इसे संभवतया किसी पैंथर द्वारा किया गया हमला माना जा रहा है ।
और अब ग्रामीण वन विभाग को सूचना देने के बाद अपने स्तर पर रखवाली में जुट गए है। गॉंव के केसराराम नायक के घर में बंधी चार बकरियों को किसी अज्ञात हिंसक जानवर ने मार डाला। केसराराम के पुत्र धन्नाराम नायक ने बताया कि सुबह उठ कर झोंपड़े की ओर काम करने गई घर की महिलाएं घबरा गई व परिवारवालों को बताया जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए है।
और अज्ञात जानवर के पैरों के निशान देख कर अलग अलग कयास लगा रहें है। यहां गौरतलब ये भी है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र के आसपास के कई गांवों में पैंथर के होने का अंदेशा जताया जा चुका है।