मोमासर के शांतिलाल पटावरी बने दिल्ली अणुव्रत समिति के अध्यक्ष
मोमासर के शांति लाल पटवारी को अणुव्रत समिति दिल्ली का अध्यक्ष दिल्ली चुना गया है। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि मोमासर के लिए उपलब्धि की बाद है। इसके लिए पटवारी को मोमासर ग्राम पंचायत की और से बहुत बहुत बधाई। उपसरपंच ने बताया कि शांति लाल पटवारी हमेशा समाज और धार्मिक कार्यक्रमों में जुड़े रहे हैं और अनेक सेवाएं समाज और धर्म को दी हैं । उनके लिए बहुत-बहुत साधुवाद हमें गौरव महसूस होता है आप हमारे गांव मोमासर के हैं