मोमासर के संचेती को बंगाल और सिक्किम के राज्यपाल ने किया सम्मानित
मोमासर के संपत संचेती जो सिलीगुड़ी में रहते है को हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण की तरफ से सोशल कार्यो के लिए *आइकॉन ऑफ नार्थ बंगाल* का सम्मान बंगाल के महामहिम राज्यपाल श्री जगदीप धनकड़ एवम सिक्किम के महामहिम राज्यपाल श्री गंगाप्रसाद जी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,
यह मोमासर के लिए गौरव की बात है है कि ऐसे भामाशाह हमारी धरती पर हुए हैं जिन्हें मोमासर का गौरव बढ़ाते रहे हैं । उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि अनेक ऐसे भामाशाह है जो मोमासर का गौरव बढ़ा रहे हैं हम उनको बहुत बहुत साधुवाद देते हैं बधाई देते हैं ऐसे ही कार्य हमारे करते रहें जिससे हमें भी गौरव का अनुभव होता रहे मैं पुणे पूरी ग्राम पंचायत मोमासर की तरफ से सरपंच और उपसरपंच की तरफ से सम्पत संचेती को बहुत बहुत बधाई देता हूं साधुवाद देता हूं ऐसा ही आशीर्वाद आप मोमासर पर बरसाते रहें हमेशा कामना है आप हमारे लिए आदरणीय हैं और सदैव हमारे साथ देते रहे हैं ऐसे हमें कामना है