आपके द्वार आयुष्मान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ अब बनेगे निशुल्क कार्ड
बंचित पात्र हितग्राहियो के जल्द बनाये जाये आयुष्मान कार्ड – सीईओ
देवरी – मध्यप्रदेश शासन की आयुष्मान कार्ड योजना जिसमे पांच लाख का निशुल्क इलाज शासन से दिया जाता है जिस कार्ड को बन बाने के लिये शासन से पहले 30 रुपये लिये जाते थे अब उस योजना को शासन ने 1 मार्च से 30 मार्च तक हर जिला ब्लाक व हर पंचायत स्तर पर आपके द्वार आयुष्मान कार्यक्रम कराकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये सभी विभागो को आदेश जारी कर निर्देश दिये गये हें कि एक माह की अबधि मै समस्त नगर व ग्रामो मै कार्ड से बंचित हितग्राहियो के कार्ड बनवाये जाये और उनको शासन की योजना से जोड़ा जाये जिसके सम्बंध मै दिन सोमवार को कलेक्टर सागर व अनुविभागीय अधिकारी देवरी के निर्देशानुसार देवरी जनपद पंचायत के सीईओ देवेन्द्र जैन द्वारा गोपाल भवन झुनकू ग्राम देवरी में आपके द्वार आष्युमान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमे समस्त जनपद पंचायत विभाग परियोजना विभाग स्वास्थ विभाग एम जी जी एस के कर्मचारी आशा कार्यकर्ता सी एस सी कर्मचारी आदि विभाग उपस्थित रहे जिसमे जनपद पंचायत सीईओ द्वारा बताया गया कि जो आयुष्मान कार्ड पहले तीस रुपये मै बनाये जाते है वो अब शासन द्वारा आपके ग्रामो मै जाकर केम्प लगाकर निशुल्क बनाये जायेगे इस योजना मै जो भी नगर ग्राम के हितग्राही बंचित रह गये है उनके कार्ड बनवाने का कार्य सचिव सहसचिव व स्वास्थ विभाग तथा आशा कार्यकर्ताये व अन्य विभागो की टीम करेगी साथ ही उपस्थित सभी विभागो को सख्त निर्देश देकर जल्द से जल्द सभी पात्र हितग्राही यो के कार्ड बनवाकर शासन की योजना मै जोडा जाये यह शासन की निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना एक मार्च से तीस मार्च तक चलेगी जिसमे सभी ग्राम स्तर पर केम्प लगा कर कार्ड बनाये जायेगे जिसमे हितग्राहियो को समग्र आईडी आधार कार्ड या राशन पर्ची लाना जरूरी होगा तब ही केम्प मै कार्ड बनाये जायेगे इस दौरान कार्यक्रम मे ऐपीओ उदयभान सिंह शरद पटेल प्रवीण पटेल मदन दुबे सुशील लाजेश्वर राजश्री सोनी जगदीश साहू भरत पटेल राहुल विश्वकर्मा के साथ समस्त विभागो के अधिकारी कर्मचारी बडी संख्या मै उपस्थित रहे l