प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली AIIMS में लगवाई कोरोना वेक्सीन
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वैक्सीन लगवाकर की है। उन्होंने आज सुबह दिल्ली AIIMS में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। मोदी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने असाधारण काम किया। मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वैक्सीन लगवाएं। हमें साथ मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाना है।