नहर में अवैध साइफनो से हो रहा पानी चोरी किसानों में आक्रोश , आक्रोशित किसानों ने नहर विभाग के एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन
बज्जू :- बांगडसर लिफ्ट नहर से साइफनो द्वारा अवैध रूप से हो रही पानी चोरी को लेकर लिफ्ट नहर के टेल के किसानों ने गुरुवार को नहर विभाग के अधिशासी अभियंता को आरडी 931 स्तिथ कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग रखी।
किसानों ने बताया कि बांगडसर लिफ्ट नहर के एक किमी से दस किमी तक के क्षेत्र में साइफनो द्वारा अवैध रूप से लगातार पानी चोरी हो रहा है इस दौरान पन्द्रह जगह पर नहर में अवैध साइफन लगाए गए है ओर खुलेआम पानी चोरी कर रहे है नहर विभाग इन लोगो पर कोई करवाई नही कर रहा है तथा किसानों ने बताया कि नहर विभाग द्वारा जल्द ही कोई कार्रवाई नही की तो नहर के समस्त किसान नहर विभाग कार्यालय आरडी 931 पर धरने पर बैठ जाएंगे तथा बताया कि नहर में साइफन द्वारा अवैध रूप से पानी चोरी होने से टेल पर पीने का पानी भी नही पहुंच रहा जिसके चलते खेतो में खड़ी फसलें पानी के अभाव में नष्ट होने के कागार पर है। किसान मांगीलाल गोदारा ने बताया कि पानी चोरी होने से किसानों में रोष व्याप्त है नहर विभाग इन लोगो पर कोई कार्रवाई नही करके टेल के किसानों के साथ अन्याय कर रहा , यदि समय रहते नहर विभाग ने पानी चोरों के खिलाफ शख्त कार्रवाई नही की तो नहर के किसान नहर विभाग कार्यालय के आगे धरने पर बैठ जाएंगे ।
नहर विभाग के अधिशाषी अभियंता,बज्जू उपखंड अधिकारी व बज्जू तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने वालो में मोहनराम जाट,सुनील गोदारा, देराम खीचड़, टीकूराम बेनीवाल, मनीराम गोदारा, अणदाराम ज्याणी, दीपाराम, कानाराम, राजाराम ज्याणी , चुनाराम , पूनमचंद, चेतराम पूनियां, हंसराज, सुभाष सहित बांगडसर लिफ्ट नहर के किसान उपस्थित रहे ।