अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कहलायेगा मोटेरा स्टेडियम
Narendra Modi Stadium: अहमदाबाद के प्रसिद्ध मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम पर रखा गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने आज इसका विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसकी घोषणा. इस मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. गौरतलब है कि आज इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच (India Vs England Day Night Test Match) शुरू होने जा रहा है.
मोटोरा (Motera) में एक विशाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (Sports Complex) बनाया जा रहा है. इस कॉम्पलेक्स का एक अहम हिस्सा स्टेडियम होगा.
इसी स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों के रहने और उनकी ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी. सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स 233 एकड़ जमीन में बनेगा. यह देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होगा.
इस तरह नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi) और सरदार पटेल के नाम पर बनने वाला कॉम्पलेक्स तीनों को मिलाकर यह 233 एकड़ में फैला होगा. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ये तीनों जगह दुनिया के किसी भी खेल प्रतियोगिता को आयोजित करने में सक्षम होंगे.
यहां कॉमनवेल्थ, एशियाड और यहां तक कि ओलंपिक का आयोजन हो सकेगा. गृह मंत्री ने कहा कि अगले 6 माह में भारत इन खेलों के आयोजन में सक्षम होगा.