जोधपुर – बगैर हेलमेट कार चलाने पर कटा चालान
अब क्या कहा जाए ऐसे ही पुलिस कार्यवाही का…? क्योंकि इस प्रकार की कार्यवाही से पुलिस विभाग पर निश्चित ही सवालिया निशान ही नहीं लगते बल्कि नादानी या फिर शर्मनाक जैसी कार्यवाही भी प्रतीत होती है।
और एक बात यह भी बताना चाहूंगा कि इस नंबर के वाहन की पुष्टि की गई है, वास्तव में मारुति कार की है, जिसका चालान ड्राइवर के हेलमेट ना होने पर जोधपुर पुलिस ने किया है…