राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष पुंजराज सिंह सोढा के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
बज्जू:- राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के कार्मिकों ने वेतनमान सहित सात सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधक निदेशक दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक बीकानेर को संगठन के जिला अध्यक्ष पुंजराज सिंह सोढा के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा ।
सात सूत्री सौंपे ज्ञापन में बताया कि लगातार दो वर्षों से ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापकों को वेतन नही देकर शोषण किया जा रहा , बैंक द्वारा सहकारी समिति के कार्मिकों को लगातार गुमराह किया जा रहा। सौंपे ज्ञापन में अपनी मांगों को लेकर बताया कि समिति का ब्याज कमीशन का हिस्सा व फसल बीमा का कमीशन मिले जिससे कार्मिकों को वेतन दिया जा सके , व्यवस्थपको के नोकरी के दौरान मृत्यु होने पर उसके परिवार को नोकरी दी जाए सहित सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा तथा बताया कि जल्द ही हमारी समस्याओं का समाधान नही किया गया तो ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्मिक धरना प्रदर्शन पर उतर जाएंगे ।
सोमवार दोपहर प्रबंधक निदेशक को ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष पुंजराज सिंह सोढा , रामनिवास नैण, कैलाश कुमार शर्मा, राजेंद्र सिंह , बंशीलाल सहित राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।