मोमासर बाबा रामदेव मेले में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन
मोमासर में बाबा रामदेवजी का मेला धूमधाम से भरा। रविवार रात को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह से ही भक्तों की लाइन देखी गयी। मेले के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया। मेले के दौरान सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमे पंजाब, हरियाणा, बीकानेर, लूणकरणसर, हनुमानगढ़ के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
शारीरिक शिक्षक माणक बेरा के अनुसार मेला केशरी का खिताब उदरासर के विजय को मिला। मेला किशोर हरियाणा के मनप्रीत और सर्वश्रेठ खिलाड़ी का खिताब भिवानी के संदीप को मिला। विभिन्न भारवर्ग में भी विजेताओं को सम्मानित किया गया। विजेताओं को श्री डूंगरगढ विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा सम्मानित किया गया। मेला मंगलवार को भी लगेगा।