तारानगर – सरदारशहर मार्ग पर सड़क हादसे में तीन की मौत
तारानगर से सरदारशहर मार्ग पर भालेरी गांव के निकट 21 फरवरी की शाम के बाद एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में 10 वर्षीय एक बालक और 50 से 60 साल की आयु की दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। मृतक हरियाणा सोरडा (बहल) के हैं। इनके अलावा जबकि 10 से ज्यादा पुरुष महिलाएं घायल हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पिकअप और ट्रक मध्य टक्कर से हुआ है। पिकअप में मृतक व घायल हुए लोग सवार थे। यह सभी सोरडा गांव के बताए गए हैं एवं घायलों में लिखमाराम लुहार नामक एक व्यक्ति राजगढ़ सादुलपुर तहसील ददरेवा गांव का भी बताया जा रहा है।
भालेरी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तत्परता से कार्यवाही करते हुए घायलों को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में पहुंचाया पहुंचा दिया है। वहां से अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि गंभीर घायलों की स्थिति क्या है ? वह वही है अथवा उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया है ?