मोमासर में बाबा रामदेवजी का मेला आज से, आज होगा रात्रि जागरण
बीकानेर जिले के मोमासर गाँव मे बाबा रामदेव जी का मेला शनिवार को रात्रि जागरण से शुरू होगा। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि 21 फरवरी से 23 फरवरी तक मेला चलेगा। जिसमे 21 को रात्रि को जागरण जिसमे राकेश प्रजापत जोधपुर और साथ में हेमा, धर्मेंद्र, प्रियंका कुमावत आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
22 फरवरी को को 11:00 बजे श्री राम सिंह कस्वा एवं प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कुश्ती का आयोजन भी होगा।
कुश्ती के जो विजेता रहेंगे उनको पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जाएगा। कोविड-19 की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी सभी को विशेष रूप से कहा गया है कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करें सरकारी गाइडलाइन को फॉलो करें।