साजा विधानसभा के युवा मोर्चा अध्यक्ष के दावेदारों के रेस में है, नेमसिंह सेन
कुछ दिनों पुर्व ही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने जिला अध्यक्क्षो की घोषणा की है,
युवा मोर्चा के दबंग कार्यकर्ता साजा विधानसभा के उभरते हुए चेहरा, नेमसिंह सेन,
जो लगातार अपनी पार्टी के समरपित, लाभचंद बाफना के एक सच्चे सिपाही, एवं बहुत ही करीबी कार्यकर्ता हैं, नेमसिंह सेन भाजपा युवा मोर्चा
भारतीय जनता पार्टी के एक सच्चे सिपाही है नेमसिंह सेन
और साजा क्षेत्र में एक अलग ही पहचान है,
विपकंक्ष, के खिलाफ लगातार फेसबुक, वाट साफ, युटूब में सक्रिय हैं,
सासंद, विजय बघेल के भी बहुत करीबी है
आने दिन ही तय करेगा किसके सर साजा विधानसभा में अध्यक्ष की ताजपोशी होगी,