भाजपा द्वारा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
आज प्रजापति भवन मोमासर में केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा भारतीय जनता पार्टी मोमासर मंडल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा के जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, बीकानेर नगर निगम के पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री मदनलाल स्वामी व आईटी सेल बीकानेर शहर जिला संयोजक सुशील आचार्य रहे।
शिविर का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन व भारत माता के जयकारे के साथ किया गया।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गणों को पार्टी की रीति-नीति, अनुशासन, केंद्र सरकार की नीति, केंद्र सरकार की योजना और कांग्रेस सरकार की विफलताओं के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी दीनदयाल उपाध्याय जी के देश के प्रति योगदान के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।
प्रजापति भवन में प्रशिक्षण शिविर के दौरान मंडल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, पूर्व मंडल महामंत्री जीतू सैनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह पंवार, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के जिला संयोजक सुनील तावणीयां, महामंत्री प्रेम नायक, उपाध्यक्ष लूणाराम नाई, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन सैनी उपस्थित रहे।