♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

देवांगन समाज कोंडागांव ने मनाई परमेश्वरी जयंती 5 किलोमीटर निकाली शोभायात्रा

देवांगन समाज कोंडागांव ने आज परमेश्वरी जयंती के अवसर पर शहर में लगभग 5 किलोमीटर चौपाटी मैदान से देवांगन समाज भवन आडकाछेपडा पारा तक शोभायात्रा निकाली महिलाओं ने सिर में कलश के साथ माँ परमेश्वरी के भजन गाते चलते रहे वहीं पुरुष वर्ग व बच्चों की भीड़ रैली के रूप में कतारबद्ध तरीके से निकली वहीं समाज भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसके मुख्य अतिथि कोंडागॉव विधायक व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम रहे जिनके उपस्थिति में समाज के उत्कृष्ठ छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में देवांगन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप देवांगन रहे वहीं सर्व समाज के प्रमुखों को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवांगन समाज मणिशंकर देवांगन ने की मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे मोहन मरकाम ने समाज की एकजुटता को देख प्रसन्न हुए अपने उद्बोधन में कहा “एकता में शक्ति होती है” समाज में एकजुटता होनी चाहिए तभी समाज का विकास होगा देवांगन समाज का हमारे क्षेत्र में संख्या भी अच्छी है राजनीतिक क्षेत्र में समाज को आगे आना होगा पार्षद,जिला जनपद के सदस्य बनकर आगे आएं क्षेत्र और समाज के विकास में सहयोगी बने अपने विधायक निधि से 4 लाख रुपए देने की घोषणा की।
देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष कोंडागांव मणिशंकर देवांगन ने बताया हम लोग हर वर्ष बसन्त पंचमी के दिन ही देवांगन समाज की ईष्ट देवी माँ परमेश्वरी देवी की जयंती मनाते हैं जिले भर से लोग यहा पर एकत्रित होकर प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाते हैं कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखने को मिली कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रांताध्यक्ष प्रदीप देवांगन,जिलाध्यक्ष मणिशंकर देवांगन,संरक्षक कुबेर देवांगन,गौरीशंकर देवांगन,उपाध्यक्ष हरिशंकर देवांगन,नकुल देवांगन,पूरन देवांगन,सचिव यशवंत देवांगन,सह सचिव मनोज देवांगन,भारत देवांगन,महिला प्रकोष्ठ से रेखा देवांगन,संगीता देवांगन,किरण देवांगन,हेमा देवांगन,बमिता देवांगन,पुष्पलता देवांगन,वेदवती देवांगन,रीना देवांगन,पिंकी देवांगन,तनुजा देवांगन,लता देवांगन,हस्तिना देवांगन,अनिता देवांगन,बुलबुल देवांगन,विमला देवांगन,युवा प्रकोष्ठ से नरेंद्र देवांगन,रुमेन्द्र देवांगन,तात्रेन्द्र देवांगन,हेमंत देवांगन,धर्मेंद्र देवांगन,मोनू देवांगन,नीलेश देवांगन,आनंद देवांगन,राम प्रसाद देवांगन,आशीष देवांगन सहित भारी संख्या में सामाजिकजन मौजूद रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000