श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन इकाई श्री डूंगरगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
मंगलवार को श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन इकाई श्री डूंगरगढ़ द्वारा आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण की विसंगतियां दूर करने एवं राजस्थान सरकार की नौकरियों में राजस्थान के मूल निवासियों को वरीयता देने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी श्री डूंगरगढ़ के मार्फत ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में श्री रतन सिंह नोसरिया श्री देवी सिंह नोसरिया, श्री माधो सिंह नोसरिया,श्री सुरेंद्र सिंह इँदपालसर बड़ा, श्री रणजीत सिंह इंद्रपाल सर बड़ा, श्री सुखबीर सिंह इंदपालसर बड़ा, श्री लाल दास स्वामी, श्री शक्ति सिंह पुँदलसर सहित श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।