श्री डूंगरगढ – भाजपा जिला देहात अध्यक्ष सारस्वत ने राम मंदिर समपर्ण निधि में दिया 25 लाख का चेक
भाजपा जिला देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने सोमवार को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण हेतु 25 लाख का चेक सौंपा। इस अवसर पर सारस्वत ने कहा कि कोई भी भगवान राम को किसी पार्टी में ना बांटे, भगवान राम हम सब की आस्था का आधार है। और अगर मैं अपने मन की आवाज पर अंश मात्र का सहयोग देने में सहभागी बनू ये मेरे लिए गर्व की बात है।
देहात जिला अध्यक्ष ने 25 लाख का चेक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रशांत एंव विभाग सरसंघसंचालक टेकचंद को सौंपा।
विभाग प्रचारक प्रशांत ने बताया कि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से बैंक खाता खोला गया है जिसमे जिसमे संग्रहित राशि जमा की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला मंत्री अरुण जैन, विक्रम सिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित थे।