*राम मंदिर निर्माण के तत्वधान में निकाली कलश यात्रा
नेमसिंह सेन छत्तीसगढ़ बेमेतरा साजा
ग्राम बेलगांव अयोध्या श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निर्माण के तत्वधान में 101 महिलाओं बलिकाओ द्वारा बाजा गाजे के साथ निकाले कलश यात्रा जो विभिन्न मार्ग से होते हुऐ ग्राम भ्रमण पश्चात् माहाआरती एवं नौ दिवसीय रामलीला मंचन का आरती पूजा कर प्रारंभ किया गया।
ग्रामवासी जितेन्द्र साहू उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा एंव समाजिक कार्यकर्ता ने काहा कि आयोध्या में श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निमार्ण हमारे पीढ़ी के लिए शौभाग्य की बात है हम मंदिर निर्माण के साक्षी बनने जा रहे हैं ।
500 वर्ष बाद हजारों भक्तों की प्राण की आहुति के बाद आयोध्या में श्री राम मंदिर बनने जा रहा जिसके लिए हम सब को तन मन धन से राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निमार्ण के लिये चालाये जा रहें समर्पण निधि अभियान में सहयोग करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से-मंतूराम साहू, कुलेश्वर साहू ,जितेंद्र साहू ,जगराखन साहू, हीरा साहू, मिथिलेश साहू, जीवन साहू ,नूतन वर्मा, चैन वर्मा, गोलू साहू ,पप्पू साहू, विक्की साहू चुन्नू लाल साहू पुखराज साहू ,टेकराम साहू कुसु साहू,राजू साहू ,तारन साहू, ऋषि साहू कुषु साहू ,रामलीला समिति सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।