भू- माफियाओं पर कार्यवाही करने मुख्यमंत्री जी के आदेश सागर में बेअसर
दबंगों भू-माफियाओं द्वारा दलित की जमीन हड़पने मामला।
भू -माफिया न्यायालय के स्थगन आदेश को भी नही मान रहे।
सागर / मकरोनिया जबलपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक के दक्षिण में स्थित चांगोरा भाटा रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी दलित भागीरथ लड़िया के स्वामित्व की पैतृक भूमि ( कार्नर का प्लाट ) जो कि राजस्व निरीक्षक मण्डल सागर – 2 तहसील व जिला सागर के खसरा नम्बर 153/ 4 , 155 / 1 रकवा 0. 044 हेक्टेयर में 4800 वर्ग फिट प्लाट जो कि दबंगों द्वारा हड़पने की कोशिश की गई तथा उक्त जमीन पर चौकीदार दीपक अहिरवार के साथ मारपीट कर डरा धमका कर उक्त प्लाट पर बने निर्माण को तोड़ने एवं निर्मित वाउंड्रीवाल के ऊपर जबरिया निर्माण के कृत्य किए गए। इसकी शिकायत भागीरथ लड़िया द्वारा पुलिस एवं प्रशासन से की गई दबंग भू – माफियाओं के राजनैतिक संरक्षण के चलते उनके हौसले इस कदर बुलंद है कि एक तरफ जहाँ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा भू- माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हो।वहीँ बेख़ौफ़ दबंग भू- माफिया दलित की जमीन को हड़पने से बाज नहीं आ रहे है और प्रशासन ने अपनी आंख मूंद रखी हैं । दलित भागीरथ लड़िया ने दबंग भू- माफियाओं द्वारा जमीन हड़पने की शिकायत करने पर दबंगों द्वारा उसे जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है जिससे उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। दबंगों द्वारा जबरिया भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण किए जाने की लगातार की जा रही कोशिशों को लेकर भागीरथ लड़िया द्वारा माननीय न्यायालय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 सागर की शरण ली। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 12 फरवरी को स्थगन आदेश जारी किये हैं। जिसकी सूचना संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद भी दबंग भू-माफिया अवैध रूप से निर्माण करने पर उतारू है।