बीकानेर – ज्वेलरी की दुकान से 8 ग्राम सोने का आइटम उठाकर युवक फरार
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र मे स्थित एक ज्वैलरी दुकान में एक युवक ने घुसकर दुकानदार के सामने से 8 ग्राम सोने का आईटम उठाकर दिखाने के बहाने लेकर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मयूर पुत्र श्याम कुमार सोनी निवासी 4 डी 31 जेएनवीसी ने मामला दर्ज करवाया कि मेरी ज्वैलरी की दुकान पर एक युवक सोने के आईटम देखने आया जिसने अपना हाथ ड्रावर में डालकर उसमें एक पुडिया उठाई जिसमें 8 ग्राम सोने के आईटम बना हुआ था
जिसको उसने उठा लिया और भागने लगा तो मैने तुरंत ड्रावर बंद कर जोर से उसे आवाज दी कि तुने सोने की पुडिया क्यों ली तो वह बोला एक मिनट में दिखाकर आता हूं और पुडिया लेकर दुकान से बाहर आया गया मै भी उसके पीछे पीछे बाहर आया तो युवक मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगा और तेजी से भागकर जहां पहले से डांयमल फलॉर्स की दुकान के आगे लाल रंग की होडा यूनिकॉन मोटरसाइकिल लेकर एक युवक पहले से खड़ा था जिसकी नंबर प्लेट कपड़े से ढकी हुई थी दोनों मेरे सोने का आईटम लेकर फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सउनि ओमप्रकाश को दी गई है।