सावधान – मोमासर की रोही में मिले पैंथर के पदचिन्ह
वन विभाग की टीम को शनिवार को भी पैंथर पकड़ने में सफलता नही मिली। रतनगढ़ की तरफ से आए पैंथर के पदचिन्ह श्री डूंगरगढ के मोमासर रास्ते पर मिले है।
सरदारशहर के रेंजर अनूप शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम पदचिन्हों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन पैंथर अब तक दिखाई नही दिया है। श्री डूंगरगढ के रेंजर रितेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए टीम बनाकर सम्बंधित क्षेत्र में भेजी जा रही है। पदचिन्हों के आधार पर पैंथर का पता लगाने की कोशिश की जाएंगी।
अगर किसी भी व्यक्ति को पैंथर के बारे में कोई सूचना मिले तो वो इसकी जानकारी वन विभाग को तुरंत देवे।