किशनगढ़ से हनुमानगढ़ मेगाहाइवे पर कल बन्द रहेगा आवागमन
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की 13 फरवरी को रूपनगढ़ सुरसुरा यात्रा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने किशनगढ़ से हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई है। मार्ग पर सिर्फ सरकारी वाहन व सरकारी बसें ही चल सकेगी।
पुलिस उप अधीक्षक पार्थ शर्मा ने बताया कि 13 फरवरी को सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरसुरा यात्रा के मद्देनजर किशनगढ़ से हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसमें सुबह 11 से शाम 6 बजे तक वीआईपी के आगमन तक रूट डायवर्ट किया गया है। वीआईपी के आगमन, प्रस्थान के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से किशनगढ से कुचामन, डीडवाना, सीकर, हनुमानगढ़ की ओर जाने वाले समस्त वाहन(सरकारी बसों को छोड़कर) बंद रहेंगे। यह वाहन अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी तिराहा, जनाना अस्पताल होते हुए वाया पुष्कर, थांवला, डोडियाना, लाम्पोलाई, डेगाना, छोटी खाटु होते हुए जाएंगे।
साइबर क्राइम पर वर्चुअल प्रशिक्षण आज
अजमेर. इंटरनेट के इस्तेमाल के परिणाम स्वरूप साइबर क्राइम में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसे रोकने के लिए साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 10 से 2 बजे तक ए.डी.आर सेन्टर अजमेर सभागार में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व प्रशासनिक न्यायधिपति संगीत लोढा करेंगे। साइबर क्राइम, साइबर कानूनों, महिलाओं के प्रति बढते साइबर अपराधों एवं सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दी जाएगी।