मोमासर में भेरूजी मंदिर के पीछे ट्यूबवेल का हुआ शुभारम्भ
मोमासर भेरुजी महाराज मंदिर के पीछे दो नंबर ट्यूबवेल का शुभारंभ आज उप सरपंच जुगराज जी संचेती द्वारा किया गया ।
मोमासर उपसरपंच के प्रयासों के बाद इस जल समस्या का निवारण किया गया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उप जुगराज संचेती , सुशील राजपुरोहित ,उदराम गोदारा विद्याधर शर्मा, श्रवण संचेती, मनफूल गोदारा, जगदीश बेरा, गणेशा राम गोदारा, आशाराम, शंकर लाल गोदारा, विनोद भाम्भू, रणजीत गोदारा ओर बाबूलाल गर्ग आदि उपस्थित थे