♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बड़े लोग तो पी.ए. रखते है लेकिन अम्बानी और अडानी ने तो पी.एम. ही रख लिया शर्मसार हुआ देश :- पंडित 

बजुर्गों से सुना था कि बड़े लोग पी. ए. रखते है लेकिन अम्बानी और अडानी ने तो पी एम. ही रख लिया जिस से देश आज बहुत शर्मसार हुआ है,यह आरोप आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने राजधानी शिमला में न्यूज़ एजेंसी से विशेष बातचीत करते हुए भाजपा पर लगाया ?????
पंडित ने प्रदेश के बेरोजगारों से आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का आहवान किया है पंडित के अनुसार भाजपा और कांग्रेस दोनों मौसेरी बहने है  कांग्रेस सांपनाथ तो भाजपा नागनाथ क्योंकि दोनों ही पार्टियों ने बेरोजगारों के नाम पर सिर्फ अपनी राजनितिक रोटियां सेंकी है पर आम आदमी पार्टी ने अब हिमाचल कि राजनीति में सक्रिय एन्ट्री करते हुए राजधानी शिमला में प्रदेश कार्यालय खोलने के बाद सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है जब से आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यालय राजधानी शिमला में खुला है तब से हर रोज हज़ारों लोग आम आदमी पार्टी के साथ अपनी आस्था रख कर जुड़ रहे है, जिस से दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है जो कि भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए खतरे कि घंटी है ! उन्होंने  भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों पर झूठे घोषणा पत्र जारी, मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप जड़ा है ! पंडित का दावा है कि वो और आप पार्टी बेरोजगारी और महंगाई को ख़त्म करने कि पूरी कोशिश करेगी ! उन्होंने कहा कि बेरोजगारों कि मदद करना ही आम आदमी पार्टी का मुख्या उद्देश्य है इसके साथ उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार के झूठे सपने दिखाने वाली दोनों पार्टियों का आम आदमी पार्टी तम्बू उखाड़ देगी ! आम आदमी पार्टी का आगामी चार नगर निगम चुनावों में समर्थन का आहवान करते हुए पंडित ने कहा कि उनके 17 सूत्रीय माँग पत्र में ना केवल बेरोजगारों अपितु समाज के हर वर्ग को शामिल किया है ! आप मीडिया प्रभारी एन. के. पंडित ने शिमला में कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल कि चार नगर निगम चुनावों जिनमे मण्डी, सोलन, पालमपुर और धर्मशाला में चुनाव बड़ी गंभीरता से लड़कर भाजपा और कांग्रेस के तम्बू उखाड़ कर जीत का परचम लहरायेगी उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी कि आंधी ऐसे चलेगी गाडी उड़ेगी धुल ना रहेगी कांग्रेस ना रहेगा कमल का फूल ! पंडित ने कहा कि मण्डी नगर निगम के आम आदमी पार्टी के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन उनको इस पते पर भेज सकते है, व्हाट्सएप नंबर 98054-50716 और इ मेल आईडी nkpandit71@gmail.com
एन. के. पंडित मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश !


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000