आज का पंचांग, 9 फरवरी 2021, आज पूरे दिन रहेगा सिद्धि योग
9 फरवरी 2021 को माघ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और दिन मंगलवार है। त्रयोदशी तिथि देर रात 2 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। आज सूर्योदय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में होगा, दोपहर 2.37 बजे से उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। मंगलवार को पहले पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने मित्र और उसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से मानस नामक शुभ योग बन रहे हैं। आज भौम प्रदोष व्रत है। क़र्ज़ चुकाने की इच्छा रखनेवालों को यह व्रत अवश्य करना चाहिए। आज मेरुत्रयोदशी जैन व्रत है। इसके साथ ही पूरा दिन सिद्धि योग रहेगा। आज दोपहर 12.40 बजे पूर्व दिशा में शनि का उदय होगा। आज हनुमान चालीसा का पाठ करें और जरूरतमंदों को दान दें।
आज का पंचांग
माघ कृष्ण त्रयोदशी मंगलवार विक्रम संवत् 2077।
राष्ट्रीय मिति माघ 20 शक संवत् 1942
सौर माघ मास प्रविष्टे 27 जमादि उल्सानी 26 हिजरी 1442।
चंद्रमा रात्रि 08 बजकर 30 मिनट तक धनु उपरान्त मकर राशि पर संचार करेगा।
सूर्य उत्तरायण दक्षिण गोल शिशिर ऋतु।
त्रयोदशी तिथि अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 06 मिनट तक उपरान्त चतुर्दशी तिथि का आरंभ
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र अपराह्न 02 बजकर 39 मिनट तक उपरान्त उत्तराषाढ़ नक्षत्र का आरंभ।
वज्र योग प्रातः 09 बजकर 10 मिनट तक उपरान्त सिद्धि योग का आरंभ
गर करण अपराह्न 02 बजकर 43 मिनट तक उपरान्त विष्टि करण का आरंभ।
दिशाशूल- उत्तर।
आज के व्रत त्योहार- भौम प्रदोष व्रत।
आज का शुभ मुहूर्तः
अमृत काल सुबह 09 बजकर 59 मिनट से 11 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 26 मिनट से 03 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि बेला शाम 05 बजकर 56 मिनट से 06 बजकर 20 मिनट तक।
निशीथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 09 मिनट से 01 बजकर 01 मिनट तक।
आज का अशुभ मुहूर्तः
यमगंड सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
गुलिक काल दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक।